Monday, March 28, 2011

Love

Love

Why does one love?
Is it to find an escape from the pains of loneliness or
Is it to feel the warmth of fulfillment that it brings to one's heart?
To me, love is the essential of all being.
One cannot exist without the love of another.
To live for another makes a life complete in every way.
Each beat of one's heart, each breath, each small thought signifies a
Small part of a love that is shared with another.

Who does one love?
Are two people destined to come together or
Is it by chance alone?
Only one's heart can tell when love has come.
It can feel the longing desire from it's deepest point and
It can feel the overpowering attraction when they are close.
One loves whom his heart has chosen and
My heart has chosen you.

When does one love?
Does one share their love in the soft mist of the early morning or
In the crisp breeze of the darkening night?
Those that are truly in love know no night or day, no dark or light.
Love is a continuous thing.
My love for you continues to grow throughout every second of time.

Why, Who, When, they all tie together,
For my love covers each of these.
Why, because you are what I have dreamed about.
Who, my heart tells me that you are the one I've been searching for.
When, now and throughout eternity.
My love for you shall never cease to exist
For there is no end to true love.

To Achieve Your Dreams Remember Your A B C 's

Remember

Avoid negative sources, people, places, things and habits

Believe in yourself

Consider things from every angle

Don't give up and don't give in

Enjoy life today, yesterday is gone, tomorrow may never come

Family and friends are hidden treasures, seek them and enjoy their riches

Give more than you planned to

Hang on to your dreams

Ignore those who try to discourage you

Just do it

Keep trying to matter how hard it seems, it will get easier

Love yourself first and most

Make it happen

Never lie, cheat or steal, always strike a fair deal

Open your eyes and see things as they really are

Practice makes perfect

Quitters never win and winners never quit

Read, study and learn about everything important in your life

Stop procrastinating

Take control of your own destiny

Understand yourself in order to better understand others

Visualize it

Want it more than anything

Xcellerate your efforts

You are unique of all God's creations, nothing can replace you

Zero in on your target and go for it!

Faith vs. Doubt

Faith vs. Doubt

Doubt sees the obstacles.
Faith sees the way.
Doubt sees the darkest night.
Faith sees the day.
Doubt dreads to take a step.
Faith soars on high.
Doubt questions "Who believes"?
Faith answers "I".

Value the Present

Subject: Present Value

Value the Present

Imagine there is a bank that credits your account each morning with $86,400. It carries over no balance from day to day. Every evening deletes whatever part of the balance you failed to use during the day.

What would you do? Draw out every cent, of course!!!! Each of us has such a bank. Its name is TIME.

Every morning, it credits you with 86,400 seconds. Every night it writes off, as lost, whatever of this you have failed to invest to good purpose. It carries over no balance. It allows no overdraft. Each day it opens a new account for you. Each night it burns the remains of the day. If you fail to use the day's deposits, the loss is yours.

There is no going back. There is no drawing against the "tomorrow". You must live in the present on today's deposits. Invest it so as to get from it the utmost in health, happiness, and success!

The clock is running. Make the most of today.


  • To realize the value of ONE YEAR, ask a student who failed a grade.

  • To realize the value of ONE MONTH, ask a mother who gave birth to a premature baby.

  • To realize the value of ONE WEEK, ask the editor of a weekly newspaper. .

  • To realize the value of ONE HOUR, ask the lovers who are waiting to meet.

  • To realize the value of ONE MINUTE, ask a person who missed the train.

  • To realize the value of ONE SECOND, ask a person who just avoided an accident.

  • To realize the value of ONE MILLISECOND, ask the person who won a silver medal in the Olympics
Treasure every moment that you have! And treasure it more because you shared it with someone special, special enough to spend your time. And remember that time waits for no one.

Precious Time

Precious Time

With a timid voice and idolizing eyes, the little boy greeted his father as he returned from work,"Daddy, how much do you make an hour?"

Greatly surprised, but giving his boy a glaring look, the father said,
"Look, son, not even your mother knows that. Don't bother me now, I'm tired." "But Daddy, just tell me please! How much do you make an hour, " the boy insisted.

The father, finally giving up, replied: "Twenty dollars per hour."

"Okay, Daddy? Could you loan me ten dollars?" the boy asked.

Showing his restlessness and positively disturbed, the father yelled, "So that was the reason you asked how much I earn, right? Go to sleep and don't bother me anymore!"

It was already dark and the father was meditating on what he said and was feeling guilty? Maybe he thought, his son wanted to buy something.

Finally, trying to ease his mind, the father went to his son's room.
"Are you asleep, son?" asked the father.

"No, Daddy. Why?" replied the boy, partially asleep.

"Here's the money you asked for earlier," the father said.

"Thanks, Daddy!" rejoiced the son, while putting his hand under his pillow and removing some money. "Now I have enough!! Now I have twenty dollars!" the boy said to his father, who was gazing at his son, confused at what his son had just said.

"Daddy, could you sell me one hour of your time?"

Time is too precious to spend it all on work!
Appreciate your love ones and don't take them for granted.

Do You Have Time?

Do You Have Time?

I knelt to pray but not for long
I had too much to do
Must hurry off and get to work
For bills would soon be due.
And as I said a hurried prayer
Jumped up from off my knee
My duty was now done
My soul could be at ease

All through the day I had no time
To speak a word of cheer
No time to speak to friends
They'd laugh at me I fear
No time...No time too much to do
That was my constant cry
No time to give to those in need

At last it was time to die
And when the Lord I came
I stood with downcast eyes
With His hands He held a book
It was The Book of Life

He look in the book and said
Your name I cannot find
I once was going to write it down
But never found the time...

Here Are Some Great Instructions (For Life)

Here Are Some Great Instructions
(For Life)



  1. Give people more than they expect and do it cheerfully.

  2. Memorize your favorite poem.

  3. Don't believe all you hear, spend all you have or sleep all you want.

  4. When you say, "I love you", mean it.

  5. When you say, "I'm sorry", look the person in the eye.

  6. Be engaged at least six months before you get married.

  7. Believe in love at first sight.

  8. Never laugh at anyone's dreams.

  9. Love deeply and passionately. You might get hurt but it's the only way to live life completely.

  10. In disagreements, fight fairly. No name calling.

  11. Don't judge people by their relatives.

  12. Talk slow but think quick.

  13. When someone asks you a question you don't want to answer, smile and ask, "Why do you want to know?"

  14. Remember that great love and great achievements involve great risk.

  15. Call your mom.

  16. Say "bless you" when you hear someone sneeze.

  17. When you lose, don't lose the lesson.

  18. Remember the three R's: Respect for self; Respect for others; Responsibility for all your actions.

  19. Don't let a little dispute injure a great friendship.

  20. When you realize you've made a mistake, take immediate steps to correct it.

  21. Smile when picking up the phone. The caller will hear it in your voice.

  22. Marry someone you love to talk to. As you get older, their conversational skills will be as important as any other.

  23. Spend some time alone.

  24. Open your arms to change, but don't let go of your values.

  25. Remember that silence is sometimes the best answer.

  26. Read more books and watch less TV.

  27. Live a good, honorable life. Then when you get older and think back, you'll get to enjoy it a second time.

  28. Trust in God but lock your car.

  29. A loving atmosphere in your home is so important. Do all you can to create a tranquil harmonious home.

  30. In disagreements with loved ones, deal with the current situation. Don't bring up the past.

  31. Read between the lines.

  32. Share your knowledge. It's a way to achieve immortality.

  33. Be gentle with the earth.

  34. Pray -- there's immeasurable power in it.

  35. Never interrupt when you are being flattered.

  36. Mind your own business.

  37. Don't trust someone who doesn't close their eyes when you kiss them.

  38. Once a year, go someplace you've never been before.

  39. If you make a lot of money, put it to use helping others while you are living. That is wealth's greatest satisfaction.

  40. Remember that not getting what you want is sometimes a stroke of luck.

  41. Learn the rules then break some.

  42. Remember that the best relationship is one where your love for each other is greater than your need for each other.

  43. Judge your success by what you had to give up in order to get it.

  44. Remember that your character is your destiny.

  45. Approach love and cooking with reckless abandon.

Never Give Up On Anything

Never Give Up On Anything

It's Madness...

To hate all roses, because you got scratched by one thorn.

To give up all your dreams, because one did not come true.

To lose faith in prayers, because one was not answered.

To give up on your efforts, because one of them failed.

To condemn all your friends, because one of them betrayed.

Not to believe in love, because someone was unfaithful.

Remember that, another chance may come up.

A new friend, A new love, A new life.

Never give up on anything!

Life Advice

Life Advice

An Angel says, 'Never borrow from the future. If you worry about what may happen tomorrow and it doesn't happen, you have worried in vain. Even if it does happen, you have to worry twice.'

Here are a few things you can do to have a happier life:


  1. Pray.

  2. Go to bed on time.

  3. Get up on time so you can start the day unrushed.

  4. Say No to projects that won't fit into your time schedule, or that will compromise your mental health.

  5. Delegate tasks to capable others.

  6. Simplify and unclutter your life.

  7. Less is more. (Although one is often not enough, two are often too many.)

  8. Allow extra time to do things and to get to places.

  9. Pace yourself. Spread out big changes and difficult projects over time; don't lump the hard things all together.

  10. Take one day at a time.

  11. Separate worries from concerns . If a situation is a concern, find out what God would have you do and let go of the anxiety . If you can't do anything about a situation, forget it.

  12. Live within your budget; don't use credit cards for ordinary purchases.

  13. Have backups; an extra car key in your wallet, an extra house key buried in the garden, extra stamps, etc.

  14. K.M.S. (Keep Mouth Shut). This single piece of advice can prevent an enormous amount of trouble.

  15. Do something for the Kid in You everyday.

  16. Carry a Bible with you to read while waiting in line.

  17. Get enough rest.

  18. Eat right.

  19. Get organized so everything has its place.

  20. Listen to a tape while driving that can help improve your quality of life.

  21. Write down thoughts and inspirations.

  22. Every day, find time to be alone.

  23. Having problems? Talk to God on the spot. Try to nip small problems in the bud. Don't wait until it's time to go to bed to try and pray...

  24. Make friends with Godly people.

  25. Keep a folder of favorite scriptures on hand.

  26. Remember that the shortest bridge between despair and hope is often a good 'Thank you Jesus'.

  27. Laugh.

  28. Laugh some more!

  29. Take your work seriously, but not yourself at all.

  30. Develop a forgiving attitude (most people are doing the best they can).

  31. Be kind to unkind people (they probably need it the most).

  32. Sit on your ego.

  33. Talk less; listen more.

  34. Slow down.

  35. Remind yourself that you are not the general manager of the universe.

  36. Every night before bed, think of one thing you're grateful for that you've never been grateful for before.

Remember: God has a way of turning things around for you.
'If God is for us, who can be against us?'- (Romans 8:31)

ज़िन्दगी को दें मुस्कान का उपहार

ज़िन्दगी को दें मुस्कान का उपहार
  • सिक्कों की खनक तो सुनी ही होगी आपने। सिक्के एक, दो, पांच के मूल्य वाले होते हैं पर आवाज़ ज़्यादा निकालते हैं। वहीं दस, बीस, पचास, सौ, पांच सौ और हज़ार के नोट शांत होते हैं, ख़ामोश रहते हैं
  • जो शांत होते हैं, ख़ामोश रहते हैं, उनका मूल्य अधिक होता है। जैसे-जैसे महत्व एवं उपयोगिता बढ़ती जाती है व्यक्ति उत्तेजनारहित और शांत होता जाता है। ऐसी स्थिति तो ज्ञान के संचय से ही आती है। ऐसी अवस्था में जीवन सुंदर होता है।
  • सुंदर जीवन बस यूं ही नहीं हो जाता। अपनी प्रार्थनाओं से, नम्रता से, त्याग से एवं प्रेम से रोज़ बनाना पड़ता है जीवन के रास्ते को।
  • जीवन के रास्ते सदैव समतल तो नहीं ही होते। कभी-कभी ऊँची चढ़ाई चढ़नी होती है।
  • जब चढाई चढनी होती है तो लोग कहते हैं भगवान का नाम लेकर चढ़ जाओ।
  • भगवान का नाम लेकर चढने से पहाड़ छोटा नहीं हो जाता, हां हो सकता है चढना थोड़ा आसान हो जाए। मुश्किलें हल्की हो जाएं। पर यदि भगवान को याद ही करना है तो मुश्किलें आसान हो जाएं यह मांगने के वजाए हामारी पीठ और मज़बूत हों, यह मांगना चाहिए। ताकि जीवन की दुश्‍वारियों का सामना हम दृढ़ता से कर सकें। प्रार्थना से परिस्थिति नहीं बदल जाती। हां इससे परिस्थिति के प्रति हमारी सोच में बदलाव आ सकता है। हम समस्या के सम्मुख खड़े हो पाते हैं -- और मज़बूत इरादे के साथ ।
  • यदि मज़बूत इरादे हों, सात ही मन में दृढ़ निश्‍चय व विश्‍वास है, तो विजय निश्चित है। अगर संकल्‍प कमजोर हैं तो पराजय होगी। अपने मार्ग में आने वाले किसी भी विघ्‍न से घबराए नहीं। विघ्‍न तो उन्‍नति की ओर ले जाने वाली सीढ़ी समान है।
  • सीढ़ी से ही जाना पड़ेगा, सफलता के लिये कोई लिफ्ट नही जाती न इसलिये। ये सीढियां हमें सफलता की ऊंचाई की ओर ले जाती हैं।
  • सफलता की ऊंचाई तो जीवन में हर कोई प्राप्त करना चाहता है। पर वह कितनी ऊँचाई प्राप्त कर सकता है तब तक नहीं जान पाएगा जब तक उड़ान भरने के लिए  अपने पंख नहीं फैलाएगा, अपने हाथों को नहीं चलाएगा।
  • हाथों का इस्तेमाल करने से मत घबराएं, ये आपको अपने दिमाग का इस्‍तेमाल करने से कहीं नहीं रोकेंगे।
  • दिमाग कई बार ऐसी परिस्थितियों में घिर जाता हैं कि हमें कोई राह नहीं सूझता। तब वह तर्क-वितर्क करने लगता है। समस्या के समाधान को ले कर एक मत नहीं बनता।
  • एक मत पर पहुंचने के लिए हम लोगों से बात-चीत करते हैं।
  • बात-चीत बहस में तबदील हो जाती है और मुद्दे पर आपस में तकरार शुरु हो जाता है। तरह-तरह की दलीलें आती हैं। किसी प्रश्‍न का अगर हल ढ़ूढ़ना हो तो तर्क-दलील से काम नहीं चलता। इसके लिए विचार-विमर्श ज़रूरी है। तर्क-दलील से हम यह तो पता लगा सकते हैं कि कौन सही है पर विचार-विमर्श से हमें यह पता चलेगा कि क्या सही है।
  • सही मायने में बुद्धिपूर्ण विचार हजारों दिमागों में आते रहे हैं। लेकिन उनको अपना बनाने के लिये हमको ही उन पर गहराई से तब तक विचार करना चाहिये जब तक कि वे हमारी अनुभूति में जड न जमा लें।
  • अनुभूति से हम पाते हैं कि ज़िन्दगी चॉकलेट के बक्से की तरह है। चॉकलेट के बक्से का प्रत्येक चॉकलेट ज़िन्दगी के एक हिस्से के समान होता है। कुछ क्रंचि (करड़-मरड़ की आवाज़) है, तो कुछ नट्टी (काष्ठफल के स्वाद वाला), वहीं कुछ हिस्स सॉफ्ट (मुलायम) है। पर सारे के सारे स्वादिष्ट! अतः जीवन के हर पल को एन्ज्वाय करें, मज़े लें, आनंद उठाएं।
  • आनंद लोगों से मिलने-जुलने में है। मिल-जुल कर रहने में है। ज़िन्दगी में हम विभिन्न प्रकार के लोगों से मिलते हैं। कुछ लोग अन्य की तुलना में हमारे ज़्यादा प्रिय हो जाते हैं। ऐसा क्यों होता है? इसका कारण यह नहीं है कि जब आप ऐसे लोगों से मिलते हैं तो आपको अधिक ख़ुशी, प्रसन्नता का अनुभव होता बल्कि जब वे आपके पास नहीं होते, ईर्द-गीर्द नहीं होते तो आप बड़ा ख़ाली-ख़ाली महसूस करते हैं, अकेलापन का अनुभव करते हैं। ऐसे लोगों से ज़िन्दगी के मतलब बदल जाते हैं। ऐसे लोग हमारे हृदय तंतुओं को छूते हैं। हममें मधुर भावनाओं का संचार होता है।
  • संबंध मधुर हो, मधुर बना रहे इसके लिए वाणी का भी बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। वाणी यदि कठोर हो तो किसी कोमल हृदय को क्या छूएगा? हां, कोमल वाणी से किसी भी कठोर हृदय प्राणी के दिल को जीता जा सकता है। इसलिए मधुर बोलें, मीठा बोलें, जग जीत जाएंगे। किसी ने ठीक ही कहा है कि सूई बनो, कैंची नहीं। इससे ख़ुशी मिलेगी।
  • ख़ुशी हमें चाहिए। प्रसन्नता चाहिए। ज़िन्दगी हमें यूं ही ख़ुशियां नहीं दे देती। इसे हमें पाना होता है। ज़िन्दगी तो हमें टाइम और स्पेस देती है। यह तो हम पर निर्भर करता है कि हम इसे कैसे भरते हैं, हर गुज़रते पल के साथ
  • हर गुज़रते पल के साथ हम उम्रदराज़ होते जाते हैं। पर .. ऐसा नहीं है कि ज्यों-ज्यों हम उम्रदराज़ होते जाते हैं तो हमारी मुस्कान कम होती जाती है। बल्कि सच तो ये है कि हम बूढ़े इसलिए दिखते हैं क्योंकि हमने मुस्काते रहना कम कर दिया है। इसलिए अपने आप को, अपनी ज़िन्दगी को मुस्कान का उपहार दीजिए और लंबी ज़िन्दगी जिएं।

एक खेल सोच का

एक खेल सोच का

मनुष्य  की महत्वाकांक्षाओ ने दूसरो के हक और अधिकारो को हमेशा कुचला है। इस पर वह व्यक्ती चाहे अपने चाहत को पा सका हो या नही परन्तु न जाने कितने ही लोग इस प्रक्रिया से परोक्ष अपरोक्ष रुप से प्रभावित हुए होंगे लेकिन सफल या असफल हुए व्यक्तियों ने पलट कर एक बार भी नही देखा होगा कि क्यों कब और कैसे वास्तव मे क्या हमने या हम मे से कितने लोगो ने इस विषय पर सोचा होगा। कदापि नही प्रत्येक मनुष्य अपने समाज और लोगो से अनेको आपेक्षाएं रखता है लेकिन उस व्यक्ति ने क्या कभी सोचा है कि समाज और समाज के लोग भी उनसे कुछ आपेक्षाए रखते हैं। ऐसे मानविक अवस्थाओ पर यदि गौर करें तो ऐसे व्यक्ति एक स्वार्थी किस्म का व्यक्ति कहलाएगा। क्यों कि ऐसा व्यक्ति प्रत्येक मामले मे केवल अपने तक ही सीमित रह कर काम करता है। वृहत सोच रखने वाले इंसान समाज मे बहुत कम हैं। कुछ लोग ऐसे हैं भी तो वे यहां तक पहुंच नही पाते और पहुंच भी जाते हैं तो इतने सामजिक शक्ति के विरुद्ध संघर्ष करने के बाद, उनके ह्रदय दूसरो के प्रति भावनाएं शुन्य हो जाता है, इस अवस्था मे यह जरुरी नही है कि वह व्यक्ति समाज में उच्चतर स्तर पर पहुंचने मे सफल हो जाएं। साधारणतः प्रत्येक इंसान मे कुछ न कुछ कमी अवश्य होती है, चाहे उसका स्तर एवं अवस्थाएं कुछ भी हो सकती है। लेकिन साधारणतः उसी व्यक्ति को सफल होता देखा गया है जो त्वरित एवं सही निर्णय लेने मे सक्षम हो। यदि आप ने निर्णय लेने मे तनिक भर भी देर किया तो उसका प्रभाव कम तो होगा ही साथ साथ उसका प्रतिफल भी विपरीत होगा। त्वरित एवं सही निर्णय लेने के लिए एक साकारत्मक और बंधन मुक्त सोंच रखने वाले मस्तिष्क की आवश्यक्ता होती है। मस्तिष्क की यह सोच मनुष्य को सामाजिक स्तर के उच्चाई तक पहुंचाने मे सहायक होती है। लेकिन सामाज मे एक स्तर पर पहुंच कर यदि आप त्वरित एवं एक सही निर्णय लेने मे असमर्थ होते है तो आपके निर्णय लेने कि क्षमता का ह्रस हो चुका है, या उस पद और स्थिती पर आप निर्णय लेने मे पूर्ण रुप से अक्षम होने के साथ ही साथ उस के योग्य भी नही है। ऐसी स्थिती में आप स्वंम का आंकलन किजिए क्यों की आपके द्वारा लिया गया निर्णय का प्रति फल आप ही नही वरन् आप से जुड़े सभी लोगों पर पड़ेगा और उन्हें भी उसका फल भोगने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

1-      शिष्य के कुकर्म का फल उसका गुरु भोगता है।
2-      माता- पिता के कुकर्म या गलत निर्णय का फल उनकी संताने भोगती है।
3-      राजा के कुकर्मो का फल उसकी प्रजा भोगती है।
4-      समय से पहले किया गया कर्म एक कली को तोड़ने जैसा है।
5-      दस मुर्ख मित्रों से अच्छा एक बुद्धिमान शत्रु होता है।

मोहाली मैं महा संग्राम

मोहाली मैं महा संग्राम
पाकिस्तान लगा दो तुम अपना पूरा जान
फिर भी होगा तेरा ही काम तमाम
वर्ल्ड कप इंडिया को ही लाना है
पुरे दुनिया को इस बार दिखाना है
१९८३ को दोहराना है
आस्ट्रेलिया से बदला हुआ पूरा
तुम क्या करोगे पाकिस्तान
अभी भी तुम्हारा टीम है
इंडिया के सामने आधा अधुरा
जब टीम था तुम्हारा पूरा
उस वक़्त भी तू हरा
अब फिर हारने की बारी है
क्योकि युबराज की देखि तुमने तयारी है
सहवाग का तो नाम ही न लेना
अभी सबका बाप सचिन है न
लगा लो जोर जितना लगाना है
इस भरम मैं मत रहना की इंडिया को हराना है.
क्योकि इस बार इंडिया को कप लाना है

Sunday, March 27, 2011

मेरे विचार

जब आप किसी पर आँख मूंदकर विश्वास करते है तो या तो आपको एक सच्चा दोस्त मिलेगा ,या कभी न भुलाने वाला दुश्मन
आशीष टंडन

हाथियों की विशाल दावत

इंसानों की दावत तो आप अक्सर देखते ही रहते होंगे लेकिन क्या आपने कभी जानवरों की दावत भी देखी है और वो भी विश्व के सबसे बड़े प्राणी हाथियों की? तो लीजिए प्रस्तुत की हाथियों की विशाल दावत की एक झलक।

यह दृश्य है उत्तरी थाईलैंड के चियांग माई में ‘माए सा एलिफैंट कैम्प’ में ‘थाईलैंड एलिफैंट्स डे’ समारोह का। समारोह के दौरान विशेष रूप से हाथियों के लिए ही परोसे गए फलों की दावत खाता हाथियों का समूह।

विश्व का सबसे बदबूदार पौधा

जी हां, ये है विश्व का सबसे बदबूदार पौधा, जो सड़े हुए मांस जैसी अत्यंत तीखी दुर्गन्ध छोड़ता है। इस पौधे के संबंध में सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह पौधा मात्र तीन दिन ही जीवित रहता है। ‘एमोरफोफालस टाइटानम’ नामक इस पौधे की गिनती विश्व के सबसे बड़े पौधों में भी होती है। यह दृश्य है बेल्जियम के नेशनल बौटेनिक गार्डन का, जहां पर्यटक बड़े कौतूहल से इस पौधे को निहार रहे हैं।

लड़कियों से अधिक संवेदनशील होते हैं लड़के

लड़कियों से अधिक संवेदनशील होते हैं लड़के

एक अध्ययन के बाद यह बात सामने आई है कि लड़कियों के मुकाबले लड़के अधिक संवेदनशील होते हैं। अध्ययनकर्ता मनोवैज्ञानिक सेबेस्टिन क्रैमर का कहना है कि पुरूषों पर समाज द्वारा दबाव डाला जाता है कि वे कठोर बनें और भावुकता से दूर रहें। पैदा होने के बाद भी लड़के लड़कियों के मुकाबले अधिक कमजोर होते हैं और बचपन तथा किशोरावस्था में भी लड़कों को लड़कियों से अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्रैमर कहते हैं कि लड़कों को शुरू से ही कठोर समझा जाता है और उनके मनोवैज्ञानिक विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। समाज लड़कों को कोमल हृदय एवं संवेदनशील नहीं बनने देता। यदि कोई लड़का शांत स्वभाव का है अथवा भावुक होकर रोने लगता है तो लोग उसका मजाक उड़ाने लगते हैं। क्रैमर के अनुसार संभवतः यही कारण है कि लड़कियां परीक्षाओं में लड़कों के मुकाबले अच्छे नंबर लाती हैं क्योंकि लड़कियों पर अक्सर कोई दबाव नहीं डाला जाता। किशोरावस्था में लड़कों द्वारा आत्महत्या करने की प्रवृत्ति भी लड़कियों के मुकाबले अधिक होती है क्योंकि वे भावनाओं और दबावों के बीच फंस जाते हैं। 

गिलहरी

जी हां, इस फोटो में दिखाई दे रहा प्राणी तो एक नन्हीं गिलहरी ही है लेकिन क्या आपको यह गिलहरी थोड़ी अजीब नहीं लग रही?


यह चित्र है दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क का, जहां इस चित्र को एक फोटोग्राफर मोर्कल इरासमस ने अपने कैमरे में कैद किया.

...इस फोटो में यह गिलहरी अपने बच्चे को मुंह में सुरक्षित ढ़ंग से दबाये हुए अपने नए घर में जा रही है.

योगा


Saturday, March 26, 2011

My Thoughts

Luck is not in your hands. But work is in your hands. Your works can make your luck but luck can not make your works. So always trust yourself.

मोहब्बत का गम

मोहब्बत का गम होता बहुत है,
के अब ये लफ्ज भी रूसवा बहुत है,

उदासी का सबब मैं क्या बताऊं,
गली-कूचो में सन्नाटा बहुत है,
...
ना मिलने की कसम खा के भी मैंने,
तुझे हर राह मैंने ढूंढा बहुत है,

ये आंखें क्या देखें किसी को,
इन आंखों ने तुझे देखा बहुत है,

ना जाने क्यूं बचा रखें हैं आंसू,
शायद मुझे रोना बहुत है,

तुझे मालूम तो होगा मेरे हमदम,
तुझे एक शख्स से चाहा बहुत है।

क्या है कंप्यूटर VIRUS

क्या है कंप्यूटर VIRUS

पहले जानना जरुरी है की कंप्यूटर VIRUS होता क्या है ,यह एक प्रकार का प्रोग्राम होता है जो की इन्टरनेट के माध्यम से या फिर एक्स्तेर्नल DEVICES से आ जाता हैं,यह एक REPEATED प्रोग्राम होता हैं जो की हमारे कंप्यूटर को हेंग कर देता हैं ,इसके इतिहास पैर नजर डालें तो पाएंगे की सबसे पहला VIRUS इयर १९७० में क्रीपेर VIRUS ...अरपानेट पैर पाया गया ,कंप्यूटर प्रोग्राम ROTHER J व्यापक रूप से पाया गया ,कंप्यूटर के बूट सेक्टर को इन्फेक्ट करने वाला पहला VIRUS पाकिस्तान के FAROOQUE अल्वी भाइयों ने बनाया था ,उसके बाद कई VIRUS अब तक बन चुकें हैं,और बन रहें हैं ,
कई VIRUS अब ऐसे हैं जो REPPRODUCTIVE नहीं होते हैं मसलन मल्वारे ,ADWARE ,SPYWARE आदि ,लेकिन ये सभी VIRUS की श्रेणी में आते हैं ,
कंप्यूटर वोर्म्स तथा ट्रोजन होर्से में हैं अंतर

साधारणता लोग दोनों को एक जैसा समझते हैं ,पर कंप्यूटर वोर्म्स एक कंप्यूटर वोर्म हैं जो की कंप्यूटर के सिक्यूरिटी सिस्टम को एफ्फेक्ट करते हैं ,यह नेटवर्क में जुड़े दुसरे कंप्यूटर को बिना होस्ट कंप्यूटर के PERMISSION के एफ्फेक्ट करता हैं ,वहीँ ट्रोजन होर्से से EFFECTED कंप्यूटर में दीखता सबकुछ ऊपर से सामान्य हैं पर अन्दर ही अन्दर यह सिस्टम के कोर फाइल को बर्बाद करता रहता है ,

कैसे हटायें VIRUS को
एक आसान तरीका विंडो BASED सिस्टम के लिए है की उसे सिस्टम RESTORE कर दिया जाई,कई VIRUS लेकिन ऐसे होते हैं जो सिस्टम के टास्क मेनेजर को या सिस्टम रेस्टोरे आप्शन को कम करने से रोक देते हैं ,यदि ऐसा होता है तो सिस्टम को LOG आउट करके फिर से SAFE MODE में खोले और यहाँ से सिस्टम RESTORE आप्शन को सेलेक्ट कर RESTORE करें ,यदि इससे भी बात नहीं बनती है तो सिस्टम के OPERATING सिस्टम को RE इन्स्टाल करना ही एक उपाय हैं ,
VIRUS से बचाव के लिए क्या करें
VIRUS से बचाव के लिए सिस्टम में दो USER बनाये जो की कण्ट्रोल पनेल में जाकर USER अकाउंट को सक्रिय करने से होगा यहाँ एक ADMINSTRATIVE USER रहता हैं इसको जैसे का तैसा रहने दें गेस्ट अकाउंट को ACTIVE करे और इसमें लिमिटेड USERS को सेलेक्ट करें ,इससे आप का सिस्टम कई तरह के बहरी VIRUS ATTACK से बचेगा ,इसके अलावे मार्केट में उपलब्ध ANTIVIRUS को भी सिस्टम में दल सकते हैं ,लेकिन इनको इन्टरनेट के जरिये अपडेट करना जरूरी होता है ,
अगर एंटी virus आपके कंप्यूटर में इन्स्टाल है तो आपके कंप्यूटर में virus attack करने पर उसका रियल टाइम scanning आप्शन उस virus को detect कर लेगा और virus को निष्क्रिय कर देगा. बस इस बात का ध्यान रखे की आप अच्छी कंपनी का एंटी virus का प्रयोग करे जैसे की नोर्टन एंटी virus ,quick heal एंटी virus ,Kaspersky anti virus,mcfee anti virus and if you need a cheap and best anti virus then go for Guardian Anti virus it is the product of Quick Heal Anti Virus

By,
Ashish Tandon

Friday, March 25, 2011

जिंदा दिल

जिंदा दिल हैं हंस कर दो गम सह लेंगे,
हर गम में उसका साथ हो ये ज़रूरी तो नहीं।

यूँ तो वो बहुत वाफशार हैं, मगर फिर भी,
हर कदम पे वफ़ा करे ये ज़रूरी तो नहीं।
...
हौसले और भी भर जायेंगे शिकस्त के बाद,
जीत यहाँ सदा हमारी हो ये ज़रूरी तो नहीं।

शिद्दत-ऐ-ग़म में इंसान रो भी देता है,
सामने उसका आँचल हो ये ज़रूरी तो नहीं।

नज़रें थी बस क्या करती पत्थर हो गयी,
उसके बाद किसी और को देखें ये ज़रूरी तो नहीं।

हम ने हमेशा उसे दिल से चाहा,
वो भी हमें चाहे दिल से ये ज़रूरी तो नहीं....

मेरे विचार

सबको खुश रखना मनुष्य के लिए संभव नहीं है क्योकि जीवन में आपके विचार सभी से मिले ये संभव नहीं है और जिनसे आपके विचार नहीं मिलेगे वो या तो आपसे अलग हो जायेगे या फिर आपकी आलोचना करेगे
आशीष टंडन

मेरे विचार

जो व्यक्ति अपनी भावनाओं को लम्बे समय तक व्यक्त नहीं करता है या कह ले दबा के रखता है वो अंदर ही अंदर घुटता रहता है और अपनी भावनाओं को व्यक्त न कर पाने के फलस्वरूप में उसके अंदर तनाव बढता चला जाता है जिससे diabetes ,हृदय रोग ,हाई blood pressure जैसी गंभीर बीमारियाँ हो सकती है इस लिए मनुष्य को चाहिए की अगर आपका कोई भी मित्र ,पत्नी न हो त...ो अपने को व्यस्त रखने की भरपूर कोशिश करे अपने जीवन की सही दिनचर्या बनाये सुबह की शूरुआत मोर्निंग वाल्क और excercise से करे और तनाव प्रभंधन करने के लिए अपने अंदर नए शौकों का आगमन होने दे जैसे मैंने शायरी ,नए नए लेख लिखना और पड़ना शुरू किया इससे मुझे अपने अकेलेपन का एक नया साथी मिल गया और मैं तनाव से door hota गया

आशीष टंडन

अच्छा कंप्यूटर कम कीमत में

एक आम उपभोक्ता को नए i3, i5, i7 प्रोसेसर वाले कम्प्यूटर्स की जरुरत नहीं होती आप अपनी आम जरूरतों के लिए कम कीमत में ही एक अच्छा कंप्यूटर बना सकते हैं ।
हम में से अधिकतर लोग अधिक से अधिक फोटोशॉप या नेरो जैसे बड़े सॉफ्टवेयर्स का ही उपयोग करते है जिनके लिए P4 प्रोसेसर और 1GB रैम पर्याप्त हो सकती है ।

ऐसे कंप्यूटर का एक सेट करीब 10000 रूपए त...क में असेम्बल कराया जा सकता है ।
ये देखिये ऐसे ही एक कंप्यूटर का प्रारूप




Processor _ P4 2.8Ghz
Ram _ 1GB DDR2
Hard Disk _ 500 GB
Motherborad _ intel 945
Roam _ DVD RW
Cabinet _ Foxin
Keyboard Mouse _ Zebronics
Monitor _ 17" Recon





ये कंप्यूटर आपको 10000 रूपए तक कानपूर में मिल सकता है । इसमें सिर्फ प्रोसेसर सेकण्ड हैण्ड है पर घबराने की जरुरत नहीं प्रोसेसर और अन्य सभी पुर्जों पर 1 साल की वारंटी है ।

तो ये लेख बस इसलिए है की अगर आप नया कंप्यूटर या एक अतिरक्त कंप्यूटर लेने की सोच रहें है तो अपनी जरुरत और बजट को ध्यान में रखकर और भी विकल्पों पर भी विचार कर लीजियेगा

Prayer

When I Asked God for Strength
He Gave Me Difficult Situations to Face

When I Asked God for Brain & Brown
He Gave Me Puzzles in life to Solve
...
When I Asked God for Happiness
He Showed Me Some Unhappy People

When I Asked God for Wealth
He Showed Me How to Work Hard

When I Asked God for Favors
He Showed Me opportunities to Work Hard

When I Asked God for Peace
He Showed Me How to Help Others

God Gave Me Nothing I Wanted
He Gave Me Everything I Needed

आपके कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए कुछ जरुरी बाते

आपके कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए कुछ जरुरी बाते

यदि आप चाहते हैं कि आपका कंप्यूटर या लैपटॉप बिना किसी बाधा के तेज गति से काम करता रहे तो इसके लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से कुछ खास बातों का ध्यान रखें ताकि काम चुस्त-दुरुस्त ढंग से होता रहे। डिस्क में स्पेस रखें: लैपटॉप इस्तेमाल के दौरान पहली जरूरत यह है कि डिस्क में फ्री स्पेस बनाए रख...ें। यह उसके काम करने की गति बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी है। आजकल के सभी कंप्यूटर सिस्टम में यह सुविधा है कि निर्थक बनी फाइलों या टेंपरेरी फाइलों को हटाकर डिस्क को क्लीन किया जा सकता है। बहुत सी गैर जरूरी चीजें डेस्कटॉप से लेकर टैंप फोल्डर तक में जमा हो जाती हैं जिन्हें समय-समय पर साफ (डिलीट) करते रहना जरूरी है।
आपके कंप्यूटर में ऐसे टूल मौजूद हैं जो गैरजरूरी फाइलों को बिना कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाए डिलीट कर सकते हैं। सिर्फ आपको उन्हें एक कमांड देनी होती है। यह सबसे जरूरी है कि गैर जरूरी टैंपरेरी इंटरनेट फाइलें जो सर्फिग और प्रोग्राम डाउनलोड के दौरान बन जाती हैं, उन्हें भी लगातार क्लीन करते जाएंगे तो आपके पीसी या लैपटॉप की गति बरकरार रहेगी। यह भी ध्यान रहे कि सिस्टम में फ्री स्पेस तभी बनेगा जब आप रिसाइकिल बिन को भी खाली (एंप्टी रिसाइकल बिन) करेंगे।
समय-समय पर डिस्क डिफ्रेगमेंटर का इस्तेमाल करके भी हार्डडिस्क को गतिमान बनाए रखा जा सकता है। इससे अमूमन 15 से 20 फीसदी तक स्पेस फ्री हो जाता है। इसके अलावा रिपेयर और डिटेक्ट डिस्क एरर को सुधारने से भी गति सुधरती है। की डाटा राइटिंग और डाउनलोड करने के दौरान भी कुछ बेड सेक्टर बन जाते हैं जिन्हें क्लीन करना जरूरी होता है। अन्यथा सिस्टम की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। सिस्टम में मौजूद एरर चैकिंग यूटिलिटी की मदद से इससे भी निजात पाई जा सकती है।
सिस्टम को गतिशील रखने के लिए जरूरी है कि आपका एंटीवायरस अपडेट करते रहें और उसे समय-समय पर चलाकर हर तरह के वायरस की आशंका से सिस्टम को मुक्त ही रखें। सिस्टम को खराब करने वाले स्पाईवेयर से भी चौकसी जरूरी है। ये शैतान तब तक किसी भी तरह पकड़ में नहीं आते जब तक हिडन फाइलों को दर्शनीय बनाकर न देखा जाए। इनका सफाया भी जरूरी होता है।

What is a Netbook computer?

What is a Netbook computer?

A Netbook is a new type of laptop computer, defined by size, price, and operating system. They are small, cheap, under-powered, and run either an old or unfamiliar operating system

Size-wise, Netbooks have 10.1-inch screens, weigh from 900 Gms. to 1 KG. and sport keyboards sized from 80 percent to 95 perc...ent of normal.

Netbooks have absolutely taken the online world by storm. More and more users are deciding to sell their heavy and cumbersome laptops in exchange for a lightweight, easy to carry netbook. Some of them are so small they nearly fit into your handbag. While they might be a little on the small side for everyday tasks, they certainly can't be beat for value and usability.

Features of Netbook are as following -:

Operation System: Windows 7 Starter (ENG, CHT or CHS)
Processor: Intel ATOM Processor N550 (1.60GHz, 667MHz, 2 x 512KB)
Chipset: Intel NM10
System Memory: 1GB (DDR3 / 1GB x 1)
Memory Slot: 1 x SODIMM
Display: LCD 10.1″ WSVGA (1024 x 600), Non-Gloss, LED Back Light
Graphic Processor: Intel GMA3150
Sound: HD (High Definition) Audio
Storage: HDD 250 GB or 320 GB (5400 rpm S-ATA)
Wired Ethernet LAN: 10/100 LAN
Wireless LAN: 802.11bg/n*
Bluetooth: Bluetooth 3.0 High Speed
VGA: Yes

Note -: You will purchase an external DVD writer because DVD Writer is not available in netbook due to size .

Brand Names -: Dell ,Sony Vaio,HP,Samsung,Acer ,Toshiba ,Lenovo etc.

By,
Ashish Tandon

My Thoughts

Live your life naturally don't force yourself to change with the people .Accept good manners and good things from others and appreciate it . One thing I also learn in my life that Never hurt anybody with your sharp words
Sometimes when you TRY to get people to see the real you, you stop being the real you.
I'm always thinking about creating. My future starts when I wake up every morning... Every day I find something creative to do with my life.
 
Ashish Tandon 
 

Main Jaha Rahoon


Rind Posh Mal (Mission Kashmir)


My Thoughts

The past is the torch that lights our way, from which it's light has shown us the path we must continue to follow.
Ashish Tandon 

My Thoughts

Many people are frightened by change and stop dead in their tracks when life changing events come, leaving their view of the future limited just as the light of a fire is limited to the reach of a torch's flames. Be brave. Be strong. Trust that everything is going to be okay. Allow change to come. Continue on your path to a more favorable future.
 Ashish Tandon

मेरे विचार

मेरी राय में जब आप किसी व्यक्ति से पहली बार मिलते है तो हो सकता है की वो आपको अपना दिखावटी चेहरा दिखाए मतलब वो आपको शो करेगा की वो बहुत ही अच्छा है आप से बहुत ही मधुर बोलेगा और आप उससे प्रभावित हो जाते है मगर जब आप किसी व्यक्ति के साथ रहते है जैसे की ऑफिस में या अपनी निजी ज़िन्दगी में तभी में आप उस व्यक्ति का असली रूप पहचान सकते है क्...योकि बनावटी रूप बहुत समय तक नहीं रह सकता है कभी न कभी वो व्यक्ति अपना असली स्वाभाव जरूर दिखायेगा .

अगर पूरे एक दिन को ले तो आप देखेगे की किसी भी मनुष्य का स्वभाव एक सा नहीं रह सकता सुबह हो सकता है वो खुश हो और शाम होते होते वर्क लोड बदने से उसका स्वभाव बदल जाता है लेकिन उस बदलते हुए स्वाभाव से हम मनुष्य की पहचान नहीं कर सकते क्योकि ये सबके साथ हो सकता है हम किसी भी मनुष्य की पहचान उसकी सोच ,संस्कार ,दिनचर्या ,ज्ञान और सफलता से करते है पर मैं ये सोचता हूँ की सफल व्यक्ति एक अच्छा इंसान भी हो ये जरूरी नहीं है .

आशीष टंडन

मेरे विचार

पूजा-पाठ से बढ़कर है अंत:करण की शुद्धि
अपने अभिमान का त्याग करे परन्तु अपने स्वाभिमान का कभी त्याग न करे .
कुछ असभ्य और गंदे लोगो की वजह से आप अपने जीवन की खुशिओं में ग्रहण नहीं लगा सकते है हमारा समाज बनता है अच्छे लोगो से और उनकी अच्छी सोच से आप अपने जीवन को हवा की तरह मूल्यवान बना लीजिये जैसे बिना हवा के जीवन की कल्पना दुर्लभ है वैसे ही अच्छी सोच के बिना इंसान की आत्मा अधूरी है 
मनुष्य को ये पता होना चाहिए की उसको कहाँ पर बोलना है और कहाँ पर नहीं जहाँ पर आवश्यकता न हो वहां पर किसी के बारे में टिपण्णी करने से बचना चाहिए
आशीष टंडन
 
 
 

ब्लॉगिंग करने की बिमारी

ब्लॉगिंग करने की बिमारी,
संक्रामक है बड़ी भारी।

जिसको होता इसका इंफेक्शन,
काम नहीं आता कोई इंजेक्शन।

बड़ा खतरनाक है इसका संक्रमण,
यार दोस्त पर करता अतिक्रमण।

कितने ही लोग इससे ग्रस्त है,
घर-बाहर सभी इससे त्रस्त है।

जिसको लगा रोग वह अपने में मस्त है,
रात दिन ब्लॉगिंग करने में व्यस्त है।

कॉमेंट के लिए दिन भर रिफ्रेश करता है,
बिना पढ़े ही दूसरों कें ब्लॉग पर कॉमेंट करता है।

ब्लॉगर की बीबी बेचारी,
साथ निभाना लाचारी।

ब्लॉगर पति जरा भी करता नहीं है प्रेम,
पत्नी, फिट हो जाय कोई थीम है ऐसा फ्रेम।

पत्नी यदि पतिब्रता नहीं होती,
कब की भाग गई होती।

यह रोगे कभी भी, कहीं भी किसी को भी लग सकता है,
इस लिए बंधू कोई उपाय सोंचिए,
एड्स का नहीं, ब्लॉगिंग का टीका खोजिए...

मेरे विचार

अहंकारी मानव केवल अपने ही कार्यों का उल्लेख करते हैं।’यह भ्रम पाले रहते हैं कि यह मेरा है। यह घर मेरा है। यह घर मेरे बदौलत चल रहा है। यह दफ़्तर मेरे बदौलत चल रहा है। ये ‘मैं’ और ‘मेरा’ एक वासना की तरह हमसे चिपका रहता है। यह हमें दीन बनाता है।

नव जीवन में महात्मा गांधी के विचार हैं,
जो हम करते हैं वह दूसरे भी कर सकते हैं – ऐसा मानें। न माने तो हम अहंकारी ठहरेगे 
आशीष टंडन   

My Thoughts

We breathe a million times a day, but we don't know when we will take our last breath. You hear all the time life is too short, so stop and think for a minute: What if this was my last night and I close my eyes, never to awake? Will I be happy with the life I lived? Did I try my best? Did I leave this Earth and know that I made a diff...erence? No matter when you expire, there was a reason you were here and it's not the end. So enjoy your life on Earth and live each day like it's your last. You never know when it will be.
Ashish Tandon

10 Most Important Things...

10 Most Important Things...

* LOVE:
The Special Feeling That Makes You Feel
All Warm And Wonderful.
...
* RESPECT:
Treating Others As Well As You Would Like To Be Treated.

* APPRECIATION:
To Be Grateful For All The Good Things Life Has To Offer.

* HAPPINESS:
The Full Enjoyment Of Each Moment. A Smiling Face.

* FORGIVENESS:
The Ability To Let Things Be Without Anger.

* SHARING:
The Joy Of Giving Without Thought Of Receiving.

* HONESTY:
The Quality Of Always Telling The Truth.

* INTEGRITY:
The Purity Of Doing What's Right, No Matter What.

* COMPASSION:
The Essence Of Feeling Another's Pain, While Easing Their Hurt.

* PEACE:
The Reward For Living The 10 Most Important Things.

मेरी शायरी

भीड़ में तनहा खो न जाऊं कहीं .........
यूँही दर्द में तेरे मर ना जाऊं कहीं ........

आशीष टंडन
मेरी चाहत की आरज़ू को कब तक रोक पाओगी .....
एक दिन मेरी चाहत की डोर से खीची चली आओगी ........

आशीष टंडन
तेरी तस्वीर अपने दिल में बना रखी है ......,
तू न सही तेरी परछाई दिल में सजा रखी है .......

आशीष टंडन
बदल गये हैं सभी सड़के इमारत लेकिन,
शहर में आ के मेरे दिल का धड़कना है वही,
तुम्हारी खुशबू अभी भी यही पे बिखरी है
तुम्हारी मुस्कुराहटें हैं आस पास वही....
प्यार तो एक खुशबू है इसे बिखर जाने दो ....
और मुझे अपनी बाहों में समां के टूट जाने दो .......

आशीष टंडन
तुम आसमान में उडती रहना .....
हवा के संग हर जगह बहती रहना ......
प्यार का सन्देश सबको देती रहना .....
और करता है कोई इंतज़ार तुम्हारा ये सोचती रहना .....
वो हमसे नाराज़ लगते तो नहीं है .........
ना जाने क्यों फिर भी रूठे है हमसे .........

आशीष टंडन
मैं तुम्हें भूल गया हूँ
या यूँ कहूँ कि तुम्हें याद ही नहीं करता
न जाने क्यूँ दिल ही नहीं करता
आशीष टंडन
ख्यालों में आने वाली
मेरी जिन्दगी में आओ
मेरी जिन्दगी संवारो
मेरी संगिनी हो जाओ

...आशीष टंडन
इक बार कहा था उसने हमें जो होगा दोनों निपट लेंगे
बिंदास जियो और खुल के जीयो हैं साथ तो सबसे निपट लेंगे
 जो होना था जो होता है आखिरकार तो वो ही हुआ
वो अपनी राह में चली गयी मै अपनी राह पे चला गया .......
chehra dikhane ka hausala rakhte hai apna ,
kyoki chup ke jeena humko aata nahi hai
 
 
 
 
 
 
 
 
 

काश

काश मैं तुझे करीब से देख पाता,
काश मैं ज़िन्दगी को जी पाता

काश मैं तेरी आँखों में डूब पाता ,
काश मैं तेरी बाहों में समां पाता ,
...
काश मैं तेरे प्यार को पा पाता ,
काश मैं अपने इंतज़ार को ख़तम कर पाता ....

आशीष टंडन

My Thoughts

I am not an expert to comment on life; I am a heart that can feel and express the emotions. I am not a good composer but only a wind that vibrates the musical notes. I am not a celebrity or a millionaire to be honored; I am just a child who wanted to live each and every moment of my LIFE.
Ashish Tandon 

23rd March 1931 : Bhagat Singh, Sukhdev, Rajguru


शहीदों को नमन : शहीद दिवस

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों का एक अहम योगदान रहा है. आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारी और नरमवादी दोनों का अपना ही योगदान रहा है. लेकिन अगर आजादी की इस लड़ाई में नरमपंथी और गरमपंथी दोनों मिलकर काम करते तो सकता था आजादी थोड़ा पहले मिल जाती. फिर भी क्रांतिकारियों को हमारे देश में बहुत ही सम्मान और... इज्जत से देखा जाता है.


आजादी की लड़ाई में शहीद होने वाले क्रांतिकारियों में सबसे आगे भगतसिंह, सुखदेव ,राजगुरु, चन्द्र शेखर आजाद आदि हैं. आज 23 मार्च है यानि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक अहम दिन. शहीद दिवस के रुप में जाना जाने वाला यह दिन यूं तो भारतीय इतिहास के लिए काला दिन माना जाता है पर स्वतंत्रता की लड़ाई में खुद को देश की वेदी पर चढ़ाने वाले यह नायक हमारे आदर्श हैं.


23 मार्च 1931 की मध्यरात्रि को अंग्रेजी हुकूमत ने भारत के तीन सपूतों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी पर लटका दिया था. अदालती आदेश के मुताबिक भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 24 मार्च 1931 को फांसी लगाई जानी थी, सुबह करीब 8 बजे. लेकिन 23 मार्च 1931 को ही इन तीनों को देर शाम करीब सात बजे फांसी लगा दी गई और शव रिश्तेदारों को न देकर रातों रात ले जाकर व्यास नदी के किनारे जला दिए गए. अंग्रेजों ने भगतसिंह और अन्य क्रांतिकारियों की बढ़ती लोकप्रियता और 24 मार्च को होने वाले विद्रोह की वजह से 23 मार्च को ही भगतसिंह और अन्य को फांसी दे दी.


दरअसल यह पूरी घटना भारतीय क्रांतिकारियों की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाली घटना की वजह से हुई. 8 अप्रैल 1929 के दिन चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व में ‘पब्लिक सेफ्टी’ और ‘ट्रेड डिस्प्यूट बिल’ के विरोध में ‘सेंट्रल असेंबली’ में बम फेंका. जैसे ही बिल संबंधी घोषणा की गई तभी भगत सिंह ने बम फेंका. इसके पश्चात क्रांतिकारियों को गिरफ्तार करने का दौर चला. भगत सिंह और बटुकेश्र्वर दत्त को आजीवन कारावास मिला.



भगत सिंह और उनके साथियों पर ‘लाहौर षडयंत्र’ का मुकदमा भी जेल में रहते ही चला. भागे हुए क्रांतिकारियों में प्रमुख राजगुरु पूना से गिरफ़्तार करके लाए गए. अंत में अदालत ने वही फैसला दिया, जिसकी पहले से ही उम्मीद थी. भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को मृत्युदंड की सज़ा मिली.


23 मार्च 1931 की रात पराधीन भारत के तीन नायकों ने हंसी हंसी मौत की सूली को गले से लगा लिया. आज भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव तो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी आवाज और सोच आज भी हमारे अंदर है. उनका मानना था कि सत्ता की नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए एक धमाके की जरुरत होती है. ऐसे ही आज भी लगता है कि भ्रष्टाचार से लिप्त इस सरकार को जगाने के लिए एक धमाके की जरुरत है ताकि सत्ता का मजाक बनाने वाली यह सरकार अपनी नींद से जाग सके.


भारतीय राष्ट्रवाद के उन्नायकों से यही अपेक्षा थी और उन्होंने अपने सत्प्रयासों से इसे अंजाम भी दिया. आज भी देश को ऐसे राष्ट्रनायकों के पदचिन्हों का अनुसरण कर अपनी नीतियां बनाने की अनिवार्यता जान पड़ती है. देश की नई पीढियों को तो ऐसे महान क्रांतिकारियों के कार्यों और विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है ताकि देश की बागडोर कर्तव्यनिष्ठ युवाओं के हाथ में सुरक्षित रहे.

Never Give Up


मुद्दतों के बाद कोई याद आया है ........
लगता है जैसे की फिर से दिल में तूफ़ान आया है ......

बह जाने दो जज्बातों को आंसूं बनके .........
उनकी यादों का ऐसा सैलाब आया है .......
...
आशीष टंडन
दिल मेरा तेरी रहगुज़र में नहीं
फ़ासला अब मेरी नज़र में नहीं

मेरा साया मेरी नज़र में नहीं
कोई साथी भी अब सफ़र में नहीं
...
ये मुक़द्दर मिले, मिले न मिले
चाह मंज़िल की किस बशर में नहीं

दिन ढला है कि रात बाक़ी है
ताब इतनी भी अब नज़र में नहीं

जाने किस सम्त बढ़ रहे हैं क़दम
होश इतना भी अब सफ़र में नहीं

खेलता हूँ हर एक मुश्क़िल से
हौसला क्या मेरे जिगर में नहीं

ढूंढता फिर रहा हूँ मुद्दत से
साथी मिलता किसी नगर में नहीं
प्यार भगवान के द्वारा दिया गया एक ऐसा शब्द है जो सारे संसार में विद्यमान है. मनुष्य हो या जानवर सभी एक-दूसरे से प्यार करना जानते हैं. और शायद यह प्यार ही है जो मनुष्य और जानवर के बीच फासलों को कम करता है. प्यार की एक ऐसी ही कहानी है क्रिस्चन की.

“क्रिस्चन” किसी पुरुष का नाम नहीं है बल्कि यह एक शेर का नाम है. जिसे ऑस्ट्रेलिया के दो नागरिक जॉन रेंडल और एंथोनी एस ने लंदन के एक डिपार्टमेंटल स्टोर से खरीदा था. कुछ ही समय में मनुष्य और जानवर में एक रिश्ता सा बन गया. लेकिन जैसे–जैसे समय बीतता गया क्रिस्चन बड़ा होता गया. अब उसका लोगों के बीच रहना सही नहीं था अतः उसे अफ्रीका के जंगल में छोड़ दिया गया.

कुछ ही समय में क्रिस्चन ने वहाँ अपने प्रभुत्व से साथ-साथ एक छोटा सा परिवार बना लिया. लेकिन एक साल पश्चात रेंडल और एंथोनी क्रिस्चन से मिलने आए. उन्होंने क्रिस्चन को बहुत ढूंढ़ा और जब क्रिस्चन मिला तो …

भूकंप के जलजले

लगता है आजकल प्रकृति कुछ ज्यादा ही विनाशकारी मूड में है, तभी तो जापान के बाद अब म्यांमार में भी भूकंप के जलजले ने कई जिंदगियों के दियों को बुझा दिया है. थाईलैंड की सीमा से सटे म्यांमार के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में 24 मार्च की रात को आए तेज भूकंप में कम से कम 60 लोग मारे गए गए और 90 लोग घायल हो गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गई है .

जापान के बाद एशिया के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारत, चीन और पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए पर कहीं भी जानमाल की हानि नहीं हुई लेकिन 24 मार्च की रात म्यांमार के लिए संकट की रात बनकर आई.

24 मार्च 2011 को शाम 8.30 बजे के करीब राजधानी रंगून सहित थाईलैंड और लाओस के सीमावर्ती इलाकों में भी भूकंप के मध्यम और कम तीव्रता के झटके महसूस किए गए .

लगातार आ रही प्राकृतिक आपदाओं पर अगर गौर किया जाए तो लगता है यह किसी महाविनाश की आहट है. कहीं माया सभ्यता द्वारा 2012 में दुनिया के अंत की कहानी का इससे कुछ लेना देना तो नहीं. लेकिन अफवाहों पर गौर करने की जरुरत नहीं है. सच्चाई तो यह है कि हमने प्रकृति के साथ जो इतनी ज्यादा छेड़छाड़ की है उसका नतीजा अब निकल रहा है. अगर हमने जल्द ही प्रकृति के साथ सही तालमेल नहीं बैठाया तो हालात और नाजुक हो सकते हैं.

९ का कमाल

९ के गुणनफल का योग सदैव ९ ही होगा.
९ x १ = ९
९ x २ = १८, (१ + ८ = ९ )
९ x 3 = २७, (२ + ७ = ९ )
९ x ४ = ३६, (३ + ६ = ९ )
........................................
इतना ही नहीं योग (+) और घटाव (-) की क्रिया में भी यह ९ अपने स्वरुप का परित्याग कभी नहीं करता. आइये देखें कैसे -
(अ) - ९ + ८ + ७ + ६ + ५ + ४ + ३ + २ + १ = ४५, (४ + ५ = ९)

(आ) - ९ ८ ७ ६ ५ ४ ३ २ १ कुल योग = ४५ (४ + ५ = ९)
(-) १ २ ३ ४ ५ ६ ७ ८ ९ कुल योग = ४५ (४ + ५ = ९)
---------------------------
= ८ ६ ४ १ ९ ७ ५ ३ २ कुल योग = ४५ (४ + ५ = ९)

My Thoughts

Everything that happens is not fixed; it can be changed by a weapon called Will Power.
Ashish Tandon 
Value the Present

Imagine there is a bank that credits your account each morning with $86,400. It carries over no balance from day to day. Every evening deletes whatever part of the balance you failed to use during the day.

What would you do? Draw out every cent, of course!!!! Each of us has such a bank. Its name is TIME.
...
Every morning, it credits you with 86,400 seconds. Every night it writes off, as lost, whatever of this you have failed to invest to good purpose. It carries over no balance. It allows no overdraft. Each day it opens a new account for you. Each night it burns the remains of the day. If you fail to use the day's deposits, the loss is yours.

There is no going back. There is no drawing against the "tomorrow". You must live in the present on today's deposits. Invest it so as to get from it the utmost in health, happiness, and success!

The clock is running. Make the most of today.

* To realize the value of ONE YEAR, ask a student who failed a grade.

* To realize the value of ONE MONTH, ask a mother who gave birth to a premature baby.

* To realize the value of ONE WEEK, ask the editor of a weekly newspaper. .

* To realize the value of ONE HOUR, ask the lovers who are waiting to meet.

* To realize the value of ONE MINUTE, ask a person who missed the train.

* To realize the value of ONE SECOND, ask a person who just avoided an accident.

* To realize the value of ONE MILLISECOND, ask the person who won a silver medal in the Olympics

Treasure every moment that you have! And treasure it more because you shared it with someone special, special enough to spend your time. And remember that time waits for no one.

Dreams


मेरे विचार

अगर हर आदमी आपसे खुश है तो निश्चित मान कर चलिए की आपने जीवन में अनेक समझौते किये है .अगर आप हर आदमी से खुश है तो निश्चित मान कर चलिए की आपने दूसरों की गलतियों को दरकिनार किया है .
आशीष टंडन    

क्रोध का उबाल

महात्मा बुद्ध ने कहा था ,क्रोध खौलते हुए पानी की तरह है जिसमे इंसान अपना चेहरा नहीं देख पाता.दरअसल यही कारण है की क्रोध मनुष्य की पराजय का कारण बनता है .क्रोध में आकर लिए गए निर्णय हमेशा गलत साबित होते है .जब व्यक्ति के भीतर क्रोध का उबाल आता है तब वह दुसरे के दोषों को देख रहा होता है .ऐसे में उसका एक पक्ष जिसमे वह खुद शा...मिल है दिखाई नहीं देता .ऐसे मैं व्यक्ति किसी भी घटना का मूल्याङ्कन करने में भारी चूक कर बैठता है

क्रोध से बड़ी मात्रा में नकरात्मक उर्जा उत्पन्न होती है यही कारण है की क्रोध आने में दुबला पतला मनुष्य भी अपने से कई गुनी शक्ति का काम कर जाता है ,लेकिन ये कारगुजारी उसके पक्ष में नहीं होती .एक तो क्रोध उतरने के बाद वह दुर्बलता से ग्रस्त हो जाता है ,दुसरे उसे क्रोध में आकर की गयी कारगुजारी का दंड भी भुगतना पड़ता है .क्रोध में उत्पन्न होने वाली नकरात्मक उर्जा अत्यंत खतरनाक होती है .वैज्ञानिकों का मन्ना है की पंद्रह मिनट के क्रोध से शरीर के उतनी शक्ति क्षीण होती है ,जितनी शक्ति नौ घंटे कड़े श्रम के बाद होती है .आम तौर पर देखा गया है की अहम् पर चोट और तिरश्कार के कारण क्रोध उपजता है .इसलिए क्रोध से बचने के लिए यदि अहम् को सीमित का दिया जाए ,तो जीवन काफी सहज हो सकता है .अहम् को इतना कोमल नहीं बनाना चाहिए को वो छोटी मोती बातों से टूटने लगे


क्रोध के खौलते हुए पानी को शांत करके उसमे अपना चेहरा देखे .यही आत्मविश्लेषण है तभी हमें समस्या का के मूल कारणों का पता चल सकेगा

गीता में श्री कृष्ण ने कहा है :क्रोध से मुड़ता उत्पन्न होती है .मुड़ता से स्मृति भ्रांत और स्मृति भ्रांत होने से बुद्धि नष्ट हो जाती है .बुद्धि विनष्ट होने पर प्राणी स्वयं समाप्त हो जाता है . जैसे वर्षा ऋतू में धुल विलुप्त हो जाती है ,उसी प्रकार क्रोध आने से अंतःकरण के समस्त सद्गुण शून्य हो जाते है .क्रोध सदा अनुचित व्यवहार कराता है .इसका आरम्भ मूर्खता से और समापन पश्चाताप पर होता है .

तुलसीदास कहते है :क्रोध पित्त नित्त छाती जारा अर्थात क्रोध ऐसा विष है ,जो ह्रदय को जलाता है .क्रोध के निवारण का सर्वोतम उपाय धैर्य और क्षमा है धैर्य से क्रोध शांत और क्षमा से समूल नष्ट होता है .महात्मा बुद्ध का कथन है की क्रोध को अक्रोध से जीतना चाहिए .