Friday, November 18, 2011

मेरी शायरी

जब दो भाइयों में बंटवारे की ख्वाइश ही न रही ....
तो जिंदगी में झगडे की कोई गुंजाईश ही न रही .........
बहुत तेज नींद का झोका आया
ख्वाबों की दुल्हन साथ में लाया ...
देखो मेरे भाई(सिया) की संगती का क्या असर हो गया ....
मैं ठहरा फ़कीर दिल का अमीर हो गया
मेरे भाई(सिया) ये बता तू क्या चाहता है ....
सुना है की तू किसी का प्यार चाहता है ....

ढूंढ लाना उस हसीं कातिल को इस जहां से
जो तेरे ख्वाबों में आकर तेरी नींदें चाहता हो
इस रात की ख़ामोशी में, तेरी ही यादों का बसेरा हुआ,
आँखों में आस की रौशनी, दिल में दर्द का अँधेरा हुआ,
फिज़ाओ की रंगत बदलने लगी है,
दिशाओ की रंगत बदलने लगी है,
सर्द होने लगी है रातें,
जहाँ कल तक चला करते थे घरों में पंखे,
वहां रजैया तन ने लगी है...
हमसे खता हुई है तेरा दिल दुखाने की ....
अब मेरे दिल की चाहत है तुझसे सजा पाने की ......
हमसे खता हुई है तेरा दिल दुखाने की ....
अब इस दिल की चाहत है तुझसे सजा पाने की ......
मेरी रूह है प्यासी तेरे एक दीदार की ....
अब तक आई ना खबर मेरे दिलदार की ........
दोस्तों मुझे अब लगने लगा है की मैं शायर बन चूका हूँ .......
और बीवी के आने से पहले मैं कायर बन चूका हूँ ........
तू ना आई मेरी जिंदगी में तो कोई बात नहीं ....
तेरी यादें तो है जो रोज आ जाती है मेरे आशियाने में ...........
तू ना आई मेरी जिंदगी में तो कोई बात नहीं ....
तेरी यादें तो है जो रोज आ जाती है मेरे सिरहाने में ...........
मैं हूँ मिस्टर कुंवारा और मिस कुंवारी ढूँढता हूँ .....
फिरता हूँ बनके मिस्टर अनाड़ी और मिस अनाड़ी ढूँढता हूँ ............
मैं हूँ एक कुंवारा और एक कुंवारी ढूँढता हूँ .....
फिरता हूँ गली गली और एक सवारी ढूँढता हूँ .............
बहुत दर्द सहा है मेरे इस दिल ने .....
एक तेरे आने से पहले और एक तेरे जाने के बाद ......
क्यों तोहमत लगाती है ये दुनिया मुझपर .....
मेरा गुनाह सिर्फ इतना था की मैंने मोहब्बत की थी .....
किसी की चाहत का हम यूँ ऐतबार करते है .....
की दिल से उनको हम याद बारबार करते है ..........
जियें खुद के लिये गर हम, मजा तब क्या है जीने में
बहे औरों की खातिर जो, है खुशबू उस पसीने में

है जिनके बाजुओं में दम, वो दरिया पार कर लेंगे
बहुत मुमकिन है डूबें वो, जो बैठे हैं कश्ती में
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

No comments:

Post a Comment