Sunday, April 17, 2011

बेकरार दिल तू क्यूँ है इतना उदास

बेकरार दिल तू क्यूँ है इतना उदास,
वो नहीं आएगा तेरे पास,
तू सम्भल जा अपने आप,
तू मत हो इतना उदास,
उसने किया न था कोई तुम्से करार,
...तू करले मुझपर ऐतबार.
बेकरार दिल तू मत हो इतना उदास,
वो नहीं आएगा तेरे पास.

बेकरार दिल तू क्यूँ है इतना नादान,
तुझे क्यूँ है उसका इंतज़ार,
तू सम्भल जा अब की बार,
उसने नहीं किया था तुझसे कोई इकरार,
फिर क्यूँ है तू इतना बेताब,
तू मान ले मेरी बात,
तू आजा मेरे पास.
बेकरार दिल तू मत हो इतना उदास,
वो नहीं आएगा तेरे पास.

बेकरार दिल तू क्यूँ रोता है उसके लिए दिंन रात,
तुझे पता है वो चाहकर भी नहीं आएगा तेरे पास,
तू करले मुझपर विश्वास,
उसे नहीं है तेरी चाह,
तू समझ ले ये बात,
तू बंजा सहारा अपने आप,
मुझे है तेरा इंतिज़ार,
तू करले मुझसे प्यार.
बेकरार दिल तू मत हो इतना उदास,
वो नहीं आएगा तेरे पास.

1 comment: